कहते हैं कि यदि मेहनत और जुनून हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक JEE Main को पास करना हर छात्र का सपना होता है, लेकिन लाखों में से कुछ ही इसे हासिल कर पाते हैं। हाल ही में आए JEE Main 2025 के परिणामों में सायला ब्लॉक के चोंचवा गांव के दिनेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.12 प्रतिशत स्कोर किया है।
दिनेश ने देशभर में 7816वीं ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दिनेश कुमार के पिता करनाराम सरकारी शिक्षक हैं और वर्तमान में जीवाणा में पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि दिनेश शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है और इस सफलता के पीछे उसकी 10 से 12 घंटे की नियमित पढ़ाई और अनुशासन है।
दिनेश ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है और बताया कि उनका अगला लक्ष्य IIT में प्रवेश लेकर एक सफल इंजीनियर बनना है। दिनेश की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव का मान बढ़ाया है।