सांचौर (जालौर): हेमागुड़ा गांव के दिनेश बिश्नोई, पुत्र श्री हापुरामजी बेनीवाल, ने UPSC की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होकर सांचौर, जालौर और समूचे बिश्नोई समाज को गौरवान्वित किया है।
यह सांचौर क्षेत्र और बिश्नोई समाज के लिए ऐतिहासिक पल है, क्योंकि यह पहला मौका है जब समाज से कोई युवक IAS अधिकारी बना है। दिनेश की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और जगह-जगह से उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं। “पश्चिमी राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है, जब सांचौर की माटी से एक लाल निकलकर राष्ट्रीय सेवा में पहुँचा है,” एक स्थानीय निवासी ने बताया।
दिनेश की सफलता युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है। उन्होंने यह दिखा दिया कि समर्पण और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, चाहे वह कितनी ही बड़ी परीक्षा क्यों न हो। बिश्नोई समाज के वरिष्ठजनों, शिक्षकों और युवाओं ने दिनेश को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।