जालोर-सिरोही से पूर्व सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2024 की मुख्य परीक्षा की तिथि को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने आग्रह किया है कि RAS 2023 के अंतिम परिणाम आने के बाद ही RAS 2024 की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाए।
देवजी पटेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि कई अभ्यर्थियों ने उनसे संपर्क कर यह बताया कि वे RAS 2023 के साक्षात्कार में सम्मिलित हो रहे हैं और साथ ही उन्होंने RAS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। ऐसे में अगर 17 और 18 जून 2025 को RAS 2024 की मुख्य परीक्षा होती है, तो उन्हें दोहराव में बैठना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होगी।
उन्होंने इस मुद्दे को अभ्यर्थियों के हित से जुड़ा बताते हुए कहा कि इस दोहराव से योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि RAS 2024 की मुख्य परीक्षा RAS 2023 के अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही करवाई जाए, ताकि चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और राज्य के संसाधनों का भी यथासंभव उपयोग हो।