जालोर जिले को राजधानी दिल्ली और जयपुर से सीधे जोड़ने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर अब आवाज़ तेज होती जा रही है। राजस्थान किसान संघर्ष समिति (गैर-राजनीतिक संगठन) के प्रदेश पदाधिकारियों ने 21 अप्रैल 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक ज्ञापन भेजकर दिल्ली से भीलड़ी तक नई यात्री रेल सेवा शुरू करने की मांग की थी।
76 साल से जनता कर रही है इंतजार, अभी तक नहीं मिला सीधा रेल संपर्क
ज्ञापन में बताया गया है कि भारत को आजाद हुए 76 साल और समदड़ी-भीलड़ी ब्रॉडगेज लाइन बने 15 साल हो चुके हैं, फिर भी जालोर जिला मुख्यालय से नई दिल्ली या जयपुर के लिए कोई सीधी यात्री ट्रेन सुविधा उपलब्ध नहीं है। मौजूदा स्थिति में ग्रामीणों, प्रवासी श्रमिकों, बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों को जोधपुर, समदड़ी, फालना, जबाईबांध, आदि स्थानों पर ट्रेनें बदलनी पड़ती हैं जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।
समिति का प्रस्ताव: नई दिल्ली से अहमदाबाद तक वाया जालोर चले ट्रेन
राजस्थान किसान संघर्ष समिति ने प्रस्तावित किया है कि एक नई यात्री ट्रेन नई दिल्ली (सराय रोहिल्ला) से अहमदाबाद तक चलाई जाए, जो रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, मकराना जंक्शन, मेड़तारोड, जोधपुर, लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, भीनमाल, रानीवाड़ा, धानेरा, भीलड़ी होते हुए भुज व अहमदाबाद पहुंचे। इसके साथ ही सुझाव दिया गया है कि यह ट्रेन दिल्ली से रात 8 बजे और भीलड़ी से शाम 6 बजे रवाना हो, ताकि आम जनता को सुविधाजनक समय पर यात्रा का विकल्प मिल सके।
पदाधिकारियों ने जताई उम्मीद
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संयोजक विक्रमसिंह पुनासा, प्रदेशाध्यक्ष बद्रीदान नरपुरा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राजपुरोहित, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश व्यास, सचिव गिमरसिंह सूर्यवंशी सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल थे। सभी ने आशा जताई कि केंद्र सरकार इस गंभीर समस्या पर जल्द संज्ञान लेकर जालोर जिले के लाखों नागरिकों को राहत पहुंचाएगी।यह मांग केवल जालोर की नहीं, पूरे पश्चिम राजस्थान की है।