राजस्थानी प्रवासी युवा मंडल ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को भेजे गए पत्र में चेन्नई-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12656/55) को साबरमती तक विस्तारित करने का निवेदन किया है। संगठन का कहना है कि इस ट्रेन में यात्रा करने वाले 80% से अधिक यात्री पश्चिमी राजस्थान जैसे जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर आदि क्षेत्रों से होते हैं।
फिलहाल, अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण ट्रेन को असरवा स्टेशन तक डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। विशेष रूप से बुजुर्ग यात्रियों और परिवारों को असरवा स्टेशन से अन्य ट्रांजिट लेना कठिन हो जाता है। इसलिए निवेदन किया गया है कि इस ट्रेन को साबरमती स्टेशन तक बढ़ाया जाए, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा और सुगमता प्राप्त हो।
इसके अतिरिक्त, चेन्नई-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20625/26) के संबंध में भी मांग की गई है कि इस ट्रेन का ठहराव मोदरान और मोकलसर जैसे राजस्व-संपन्न एवं यात्रीभार वाले महत्वपूर्ण स्टेशनों पर किया जाए। ये स्टेशन स्थानीय जनसंख्या के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं तथा इन स्थानों पर ठहराव से रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी।
राजस्थानी प्रवासी युवा मंडल ने उम्मीद जताई है कि रेल मंत्रालय इस विषय में शीघ्र संज्ञान लेकर यात्रियों की सुविधा हेतु आवश्यक निर्णय लेगा। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मांग का उद्देश्य केवल यात्री हित और रेलवे सुविधा के सुधार से जुड़ा है, जिससे समग्र परिवहन व्यवस्था और कनेक्टिविटी को मजबूती मिल सके।