अनूप मंडल के गुंडों का जानलेवा हमला जैन संतों से मारपीट के विरोध में ज्ञापन सौंपा है। मध्य प्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र में जैन मुनियों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर सकल जैन समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में बेगूं के जैन समाज ने सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को सौंपा।
गुंडे राजस्थान के बताए जा रहे है
ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। समाज के लोगों ने इस घटना को धार्मिक स्वतंत्रता और अहिंसा के सिद्धांतों पर हमला बताते हुए कहा कि शांतिपूर्वक जीवन जीने वाले संतों के साथ की गई यह हरकत अत्यंत निंदनीय है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सकल जैन समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने एक स्वर में घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र दंडित किए जाने की मांग की।