जालौर: जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने सांचौर थाना में तैनात कांस्टेबल सुरेशकुमार (बैज नं. 1090) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कांस्टेबल सुरेशकुमार पर आरोप है कि उसने अवैध शराब से भरे ट्रक को राजस्थान सीमा से गुजरात सीमा में प्रवेश करवाने में सहायता की। जांच के दौरान उसके इस गैरकानूनी कृत्य में संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद एसपी ने यह सख्त निर्णय लिया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तस्करी जैसे मामलों में लिप्त किसी भी कार्मिक को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।