बागोड़ा (जालोर), 24 मई 2025: राष्ट्रीय पशुपालक संघ द्वारा बागोड़ा में चल रहा धरना अब रंग लाता नजर आ रहा है। संघ की ओर से की गई लगातार मांगों के बाद राज्य सरकार ने निर्मल हॉस्पिटल की जांच के लिए आधिकारिक जांच समिति गठित कर दी है। यह जांच कल से शुरू होगी। धरने में बड़ी संख्या में पशुपालक, स्थानीय ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने हॉस्पिटल में मरीजों के साथ हो रही कथित अनियमितताओं, लापरवाही और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाई।
संघ के प्रतिनिधि लालजी रायका ने बताया कि जब तक अस्पताल की कार्यप्रणाली पारदर्शी नहीं होगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सरकार द्वारा गठित कमेटी में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि और एक स्वतंत्र पर्यवेक्षक शामिल किए गए हैं।
धरने की प्रमुख मांगें:
अस्पताल में हुई कथित चिकित्सा लापरवाही की निष्पक्ष जांच
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
क्षेत्रीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का सुधार
मरीजों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
इस आंदोलन ने क्षेत्र के आमजन में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाई है और सरकार को तत्काल कार्रवाई करने पर मजबूर किया है।