जयपुर में दिनदहाड़े ड्यूटी पर जाते समय बदमाशों एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिए। शनिवार को सुबह 10 बजे बदमाशों ने ड्यूटी पर जा रहे युवक को घेर लिए और उसे गाली गलौज देने लगे फिर उस युवक पर पत्थर मारने लगे और पत्थर से मार मारकर उस युवक का हत्या कर दिए। हमला करने वाले बदमाश उस युवक के पत्नी के रिश्तेदार बताये जा रहे है। उस युवक ने एक युवती से लव मैरेज किया था जिससे लड़की के परिवार और रिस्तेदार वाले नराज चल रहे थे।पुलिस हत्या के शक में लड़की के घर वाले और कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक की पहचान हुई
मृत युवक की पहचान जयसिंहपूरा खोर के पशु हटवाड़ा निवासी गोविन्द प्रजापति (27 वर्ष) के रूप में हुई है। ऐसा बताया जा रहा है की एक वर्ष पूर्व इस युवक ने परसवाली ढाणी निवासी पायल सैनी से लव मैरेज की थी लेकिन इस लव मैरेज से लड़की के परिवार और रिस्तेदार खुश नहीं थे।दो महीने पहले ही गोविन्द की एक बेटी हुई थी.गोविन्द परसवाली ढाणी के पास एक मकान बनाकर अपनी पत्नी पायल को वही रखा था लेकिन उसके घर से उसका ससुराल केवल एक किलोमीटर की दुरी पर था। गोविन्द लम्बे समय से जलेब चौक के पास एक चाय की दुकान चलाता था।
हमलावारो ने घेर कर किया हत्या
गोविन्द प्रतिदिन की भांति शनिवार को सुबह अपने दुकान पर जाने के लिए बाइक से घर से निकला लेकिन रास्ते में ही पशु हटवाड़ा चौकी के पास अज्ञात हमलावारों ने गोविन्द को घेरकर मारपीट करने लगे और एक बड़े से पत्थर से उसका सर कुचल दिए दिए जिससे मौके पर ही गोविन्द की मौत हो गयी।पुलिस को वहां के लोगों के द्वारा सुचना मिली और पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही हलवार वहां से फरार हो चुके थे।पुलिस को गोविन्द के पास एक बाग मिला जिसमे पासबुक,पैसे और गले में पहनने का जंतर है। पुलिस ने वहां के लोगों से पूछताछ की लेकिन हमलावारो के बारे में कोई ठोस सबूत न मिलने के वजह से एफ एस एल टीम की मदद से सबूत जुटाये और पास पड़े खून से लठपथ पत्थर को जब्त किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
मृतक की माँ ने उसके ससुराल पक्ष पर लगाया इल्जाम
मृतक की माँ रजनी प्रजापति ने मृतक के ससुराल पक्ष पर इसके मौत का इल्जाम लगाया है।मृतक की माँ ने बताया की गोविन्द और पायल एक वर्ष पहले लव मैरेज किये थे जिसके वजह से लड़की के परिवार और रिश्तेदार वाले नाराज चल रहे है और पहले भी कई बार ओ हमें और हमारे परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुके है।पुलिस ने हत्या के शक में गोविन्द के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।