जालोर: देश में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान जालोर स्थित श्री नन्दीश्वर द्वीप जैन मंदिर ट्रस्ट ने एक अनुकरणीय कदम उठाते हुए अपना संपूर्ण परिसर सेना और प्रशासन के उपयोग हेतु स्वेच्छा से समर्पित कर दिया है। ट्रस्ट की ओर से जिलाधीश कार्यालय को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मंदिर परिसर में 50 कमरे, एक विशाल मैदान, भोजनशाला और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें आपातकालीन सेवाओं के संचालन में उपयोग में लाया जा सकता है। परिसर की प्रशासनिक दृष्टि से विशेष उपयोगिता भी है, क्योंकि यह जिलाधीश कार्यालय के ठीक सामने स्थित है।
ट्रस्ट प्रबंधन ने अपने बयान में कहा, “ऐसे संकट के समय में देश सेवा का अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम प्रशासन को हरसंभव सहयोग दें” ट्रस्ट की इस पहल को जालोर सहित पूरे क्षेत्र में सराहना मिल रही है। विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए अन्य संस्थाओं से भी इसी तरह आगे आने की अपील की है।