राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के हित में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। राज्य की शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश से छात्रों को रिटोटलिंग के साथ रिचेकिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
क्या कहता है शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब बोर्ड परीक्षा गणित विषय में इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है। इससे पहले रीचेकिंग के लिए आवेदन फॉर्म भरने पर सिर्फ मार्क्स रीटोटल ही किया जाता था, यानी रीटोटलिंग की जाती थी, लेकिन अब कॉपी को बकायदा पुनः जांच किया जा सकता है।
बदलाव के बाद सबसे बड़ा फायदा यह है कि कई बार विद्यार्थियों की कॉपी जांच करते समय नंबर कम आ जाते थे। इसके बाद जब विद्यार्थी रिचेकिंग के लिए आवेदन करते थे तो सिर्फ रीटोटलिंग करने की ही सुविधा थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश के बाद इसे लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था गणित विषय के अंदर लागू की गई है। अगर यह सफल रहती है, तो आने वाले वर्षों में सभी विषयों के अंदर यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। यह कदम न केवल विद्यार्थियों में विश्वास बढ़ाएगा, बल्कि मूल्यांकन की गुणवत्ता में भी सुधार लाएगा।
लंबे समय से की जा रही थी मांग
लंबे समय से छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी कि जब भी हम रिचेकिंग के लिए आवेदन करते हैं, तो उसमें कॉपी को रिचेक नहीं किया जाता है, सिर्फ रीटोटल करके वापस दे दिया जाता है, जिससे बच्चों को नुकसान होता था।