जोधपुर जिला प्रशासन ने मौजूदा हालातों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कार्यालय जिला कलक्टर, जोधपुर से जारी आदेश के अनुसार जिले के समस्त राजकीय, गैर-राजकीय विद्यालयों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों और प्ले स्कूलों को आगामी आदेशों तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इस अवधि में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित संस्थाप्रधानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। यह निर्णय शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं सभी स्कूल और आंगनबाड़ी संचालकों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश के साथ जारी किया गया है।
प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने तक नागरिकों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है। हालांकि आदेश में हालातों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि स्वास्थ्य या सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते यह निर्णय लिया गया है।