9 अप्रैल 2025 की सुबह सीधी ट्रेन का प्रवासी बंधुओ ने स्वागत किया एवं उम्मीद की रेल मंत्रायल इस ट्रेन को नियमित करेंगे और प्रवासी बंधुओ को सीधी ट्रेन की सुविधा नियमित मिले। हाल ही में पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आधिकारिक पत्र लिखकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जोधपुर-चेन्नई के बीच नई ट्रेनें प्रारंभ करने हेतु अनुरोध किया था। राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष फूल सिंह राजपुरोहित कानारामजी चौधरी रणजीत सिंह पंकज कुमार शैलेश कुमार विक्रम सिंह चंपालाल गोपाल जी मुकेश कुमार मांगीलाल जी जितेन्द्र सिंह ललित कुमार सतीश कुमार बलवंत राजपुरोहित मौजूद थे ।
सुंधा माता रेल संघर्ष समिति के प्रयास
सुंधा माता रेल संघर्ष समिति के प्रयास का इसमें योगदान होगा ही पर एक बात गौरतलब है कि राजपुरोहित समाज स्वागत करने पहुंचा। निश्चित तौर पर यह कृत्य तारीफ योग्य है मगर एक बात सुनिश्चित की जानी चाहिए कि किसी भी प्रकार से इसमें किसी भी तरह के जात या समाज की एंट्री न हो ।