जालोर: सायला उपखंड के दुदवा गांव में पिछले पंद्रह दिनों से ट्यूबवेल के खराब होने के कारण भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया है। गांव में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीण, मवेशी और स्थानीय गौशाला इस पानी की किल्लत से त्रस्त हैं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि पशुओं को प्यास से तड़पता देख ग्रामीणों की आंखें नम हो जाती हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिम्मेदार अधिकारी न तो मौके पर आए हैं और न ही अब फोन उठा रहे हैं। प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय गौशाला में मवेशियों को बचाने के लिए अब ग्रामीण स्वयं टैंकरों से पानी मंगवाकर आपातकालीन व्यवस्था चला रहे हैं। लेकिन ये प्रयास अस्थायी हैं और महंगे भी।
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे और खराब ट्यूबवेल को दुरुस्त कर गांव में नियमित जलापूर्ति बहाल की जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए वैकल्पिक जल स्रोतों की योजना भी बनाई जाए।