राजकोट: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर राजकोट-लालकुआं के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन विशेष किराए के साथ 18 मई से 30 जून 2025 तक केवल 14 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
राजकोट से लालकुआं (05046): हर सोमवार रात 10:30 बजे प्रस्थान, बुधवार सुबह 4:05 बजे आगमन।
लालकुआं से राजकोट (05045): हर रविवार दोपहर 1:10 बजे प्रस्थान, सोमवार शाम 6:10 बजे आगमन।
स्टॉपेज: जोधपुर, जयपुर, मथुरा, बरेली, कासगंज जैसे 40+ प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा।
कोच श्रेणियाँ: फर्स्ट एसी से लेकर स्लीपर क्लास तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
बुकिंग: 17 मई 2025 से आईआरसीटीसी और पीआरएस काउंटरों पर शुरू।
समस्या वहीं की वहीं: ट्रेन कब होगी रेगुलर?
यह ट्रेन हर बार कुछ हफ्तों के लिए चलती है और फिर बंद हो जाती है। इससे यात्री, खासकर नौकरीपेशा, छात्र और पर्वों में सफर करने वाले आमजन, हर बार अनिश्चितता में रहते हैं। यात्रियों की मांग है कि इस ट्रेन को स्थायी (रेगुलर) किया जाए, जिससे उन्हें लंबी दूरी के सफर के लिए बार-बार अनुकूल ट्रेन ढूंढने की परेशानी से न गुजरना पड़े।
यात्रियों की राय
“इतने सालों से यह ट्रेन कभी है, कभी नहीं। हर बार स्पेशल बनाकर चलाते हैं, जबकि भीड़ और ज़रूरत दोनों पहले से ज़्यादा है। इसे हफ्ते में कम से कम दो बार रेगुलर किया जाए,” बरेली से यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया। रेलवे को चाहिए कि वह मांग और भीड़ के अनुसार ट्रेनों को नियमित रूप से चलाने पर गंभीरता से विचार करे, ताकि यात्रियों को राहत मिले और सफर भरोसेमंद हो सके।