विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेष तोहफा राजस्थान की जनता को, जिसके तहत राज्यस्तरीय समारोह में ‘निरामय राजस्थान अभियान’ का आगाज किया गया। इसके साथ ही कई अहम स्वास्थ्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। साथ ही 26 करोड़ रुपए की परियोजना का लोकार्पण किया गया और टीवी मुक्त रोगियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं से जुड़े कुल 26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें से जयपुर के जेके लान अस्पताल में मेडिकल जेनेटिक्स के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जोधपुर मेडिकल कॉलेज में नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर और सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में गर्ल्स हॉस्टल और रिप्रोडक्टिव मेडिसिन एवं सर्जरी विभाग की शुरुआत शामिल रही।
एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी
निरामय राजस्थान अभियान के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए 10 नई एंबुलेंस और 22 राम रथ (मोबाइल मेडिकल यूनिट) को हरी झंडी दिखाई।