बाड़मेर-जैसलमैर के इतिहास में अबतक अप्रैल सप्ताह में पड़े भीषण गर्मी के रिकार्ड 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर जालोर सहित जैसलमेर,जोधपुर,बाड़मेर,चुरू, झूझंनू, सवाईं माधोपुर,कोटा, बूंदी,भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़,डूंगरपुर,बांसवाडा और प्रतापगढ़ के लिए मौसम विभाग ने हीटवेब का अलर्ट जारी किया हैं।
क्या हैं हीटवेब
मैदानी इलाकों में कम-से-कम 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक एवं पहाड़ी क्षेत्रों में कम-से-कम 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुँच जाता है तो इसे हीट वेव की स्थिति माना जाता है।
क्या हैं हीट वेब के कारण
ग्लोबल वार्मिंग,शहरीकरण,अलनीनो प्रभाव के कारण भारत विशेषकर राजस्थान के जिले में लगातार हीटवेब की समस्या विकराल होती जा रही हैं,जिससे आमजन की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं।
बचाव के हैं क्या उपाय
हीटवेव से बचने के लिए खूब पानी पिएं, हल्का भोजन करें, धूप में जाने से बचें और हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें। इस दौरान बच्चो और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें,शरीर को ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेटेड रखने का प्रयास करें।इस दौरान ज्यादा शारीरिक श्रम करने से बचें।
मौसम विभाग ने चेताते हुए कहा है कि आगामी सप्ताह भी हीटवेब बढ़ेगा।इसलिए आमजनों को अपने कामों को करते समय विशेष रुप से सावधानी रखनी चाहिए।