जयपुर: राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएसआरडीसी) की 128वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी की अध्यक्षता में आरएसआरडीसी सभा भवन में आयोजित हुई। बैठक में कॉर्पोरेशन की मौजूदा वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई और इसे सशक्त बनाने को लेकर विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों की रोड कॉर्पोरेशनों के कार्य मॉडल का गहन अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा कि इन राज्यों की सफल योजनाओं से सीख लेकर आरएसआरडीसी को वित्तीय रूप से अधिक सक्षम और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
श्रीमती कुमारी ने पारदर्शिता, समयबद्ध प्रोजेक्ट क्रियान्वयन और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। बैठक में आरएसआरडीसी के वरिष्ठ अधिकारी, बोर्ड सदस्य एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सरकार की इस पहल से राज्य में सड़कों के विकास को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।