माना जा रहा है कि बीकानेर के नथानिया कांजी हाउस गौशाला में लापरवाही के कारण 15 गौवंशों की मौत हुई। यही नहीं, बल्कि यह भी देखा गया कि एक मृत पशु के शव को कुत्ते नोचते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि पूगल रोड पर बजरंग धोरे से पहले शरह नथानिया में नगर निगम की कांजी हाउस गौशाला में 2000 से ज्यादा गौवंश हैं। गौशाला में लापरवाही के कारण 15 गौवंश की मृत्यु के बाद उस जिले के विधायक जेठानंद व्यास शनिवार को पहुंचे और नाराजगी जताते हुए वहां के पुलिस कमिश्नर को कॉल कर आगाह किया। उसके बाद वहां उपायुक्त यशपाल याहूजा मौके पर आए। कहा जा रहा है कि गौशाला में पशुओं को पीने के लिए पानी और खाने के चारा भी उपलब्ध नहीं था। मौके पर गौशाला संचालन में लापरवाही पाए जाने पर फर्म संचालक पुरुषोत्तम सोलंकी को नोटिस दिया गया।

गौशाला में बहुत सारी खामियां नजर आईं, जैसे गौशाला में क्षमता से अधिक गोवंश थे। क्षमता करीब 1700 तक की थी, परंतु 2000 गोवंश थे। इसके अलावा, साफ-सफाई, चारा और पानी उपलब्ध नहीं था। साथ ही, गोवंश की मौत क्यों हुई, इसका कोई स्पष्ट जवाब गौशाला संचालक नहीं दे पाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version