बीकानेर/थार, राजस्थान – राजस्थान के मरुस्थलीय इलाके थार से एक और होनहार युवा ने देशभर में अपना परचम लहराया है। तन्मय मेघवाल ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 832 हासिल कर राज्य और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
तन्मय की सफलता केवल उनके परिश्रम की कहानी नहीं है, बल्कि एक मां के विश्वास की भी मिसाल है। तन्मय ने बताया कि रिजल्ट आने से पहले ही उनकी मां ने उनके पसंदीदा राजस्थानी “चूरमा” बनाकर रख दिया था। उन्होंने कहा, “मां को पूरा यकीन था कि इस बार मेरा चयन होकर रहेगा।”
थार की कठिन जलवायु और सीमित संसाधनों के बावजूद तन्मय की यह उपलब्धि बताती है कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। गांव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा को पार करना कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
तन्मय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे प्रशासनिक सेवा के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहते हैं। इस सफलता पर पूरे थार क्षेत्र में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर भी लोग तन्मय को बधाइयों से सराबोर कर रहे हैं।