अजमेर, 31 मई 2025: मयंक सिंह नेगी के नेतृत्व में 17 सदस्यों के साथ आगामी 1-5 जून तक जम्मू – हिमाचल प्रदेश में होने वाले महाराणा प्रताप यूथ क्लब राजस्थान के द्वितीय अधिवेशन में युवाओं को “विकसित भारत 2047” के विजन से जोड़ते हुए राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समन्वय और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित दिया जाएगा । राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप युवा क्लब, राजस्थान द्वारा 1 से 5 जून तक जम्मू और हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा है। क्लब के संस्थापक मयंक सिंह नेगी के नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस सांस्कृतिक यात्रा में भाग ले रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को “विकसित भारत 2047” के विजन से जोड़ते हुए राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समन्वय और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना है।

महाराणा प्रताप युवा क्लब की पृष्ठभूमि

यह संगठन युवाओं में सामाजिक सेवा, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक चेतना जागृत करने हेतु कार्यरत है। “माय भारत” योजना के अंतर्गत, यह क्लब युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर कार्य करता है। क्लब का उद्देश्य है युवाओं को उनकी जड़ों से जोड़ना और उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण से संपन्न बनाना।

यात्रा की शुरुआत 1 जून को कत्रा से होगी, जहाँ विष्णो देवी यात्रा, स्थानीय बाजार भ्रमण, गवर्नर हाउस, विधायक कार्यालय एवं श्राइन बोर्ड का दौरा किया जाएगा। साथ ही “विकास भी, विरासत भी” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। 2 जून को भैरों बाबा धाम और पुनः माता वैष्णो देवी के दर्शन होंगे।

3 जून को प्रतिनिधिमंडल कांगड़ा पहुंचेगा, जहाँ कांगड़ा देवी मंदिर, स्थानीय चर्च एवं घाटियों का भ्रमण होगा। 4 जून को धर्मशाला में युवा संवाद सत्र होगा, जिसमें हिमाचल के सामाजिक कार्यकर्ताओं से प्रतिनिधिमंडल संवाद करेगा। 5 जून को मकलियोडगंज में दलाई लामा मंदिर, त्रियुंड ट्रेक और भगशु झरने की यात्रा के साथ कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित होगा।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीणा ने कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएँ दीं। समापन समारोह में मयंक सिंह नेगी ने कहा, “यह यात्रा केवल पर्यटन नहीं बल्कि भारत की विविधता में एकता की पहचान है।” जिला संयोजक निखिल राठौड़ ने इसे युवाओं के लिए जागरूकता का मंच बताया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version