जयपुर, 27 मई 2025: जयपुर (ग्रामीण) जिले के माधोराजपुरा थाना क्षेत्र में दिनांक 9 मई 2025 की रात को रमेश चंद मीणा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना को बीते 18 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो दोषियों की गिरफ्तारी हुई है और न ही मामले का खुलासा हो पाया है। इस कारण मृतक के परिजन गहरे आक्रोश और निराशा में हैं।

आज दिवंगत रमेश चंद मीणा के परिजन न्याय की मांग को लेकर जयपुर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की। परिजनों ने बेनीवाल को बताया कि घटना के इतने दिन बीतने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

हनुमान बेनीवाल ने परिजनों को सांत्वना देते हुए मौके पर ही रेंज आईजी जयपुर और पुलिस अधीक्षक जयपुर (ग्रामीण) से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच में तेजी लाई जाए, हत्या का खुलासा किया जाए और दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए।

बेनीवाल ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक परिवार 18 दिन बाद भी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। उन्होंने कहा कि RLP परिवार इस दुखद घड़ी में पूरी मजबूती के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस हत्याकांड को लेकर अब सियासी हलचल भी तेज हो गई है और आमजन में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version