जयपुर 25 अप्रैल 2025: राजस्थान राज्य के शारीरिक शिक्षा एवं शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर को प्री-एंट्रेंस परीक्षाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जिम्मेदारी पिछली बार कोटा विश्वविद्यालय के पास थी।
प्री बी.पी.एड., एम.पी.एड., एम.एड. एवं तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड.-एम.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल से 11 मई 2025 तक आमंत्रित किए जाएंगे। उम्मीद है कि क्रैश की स्थिति में अंतिम आवेदन की तिथि बढ़ाई जाएगी।
राजस्थान विश्वविद्यालय केवल प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी। चयनित अभ्यर्थी अपनी पसंद की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।
आवेदन व वेबसाइट लिंक:
प्री बी.पी.एड.: https://pbped.univraj.org
प्री एम.पी.एड.: https://pmped.univraj.org
प्री एम.एड.: https://pmet.univraj.org
प्री बी.एड.-एम.एड.: https://pbmet.univraj.org
आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे संबंधित वेबसाइटों का नियमित अवलोकन करते रहें, ताकि दिशा-निर्देशों और परीक्षा कार्यक्रम से जुड़े अपडेट समय पर प्राप्त कर सकें। प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. आर.एन. शर्मा ने बताया कि यह प्रक्रिया राज्य सरकार एवं एन.सी.टी.ई. के नियमानुसार संचालित की जाएगी।