राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हल्पना हटेजा द्वारा कॉमर्स के तीन प्रमुख विभाग ABST, EAFM और BADM को बंद करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है। बिना छात्र-संकाय से विचार-विमर्श के लिए गए इस कदम ने विश्वविद्यालय में असंतोष की लहर दौड़ा दी है।

इस फैसले के खिलाफ सबसे बड़ा वार किया वहीं के एक छात्र ने, जिसने एक तीखा राजनीतिक कार्टून बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कार्टून में कुलपति को ‘हिटलर तानाशाह’ की तरह सिंहासन पर बैठे दिखाया गया है, और सामने डीन प्रो. शर्मा जी से कहती नजर आ रही हैं – “मैं कॉमर्स के तीनों विभाग बंद कर रही हूं, क्या आप सहमत हैं?” प्रो. शर्मा मौन, डरे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह चित्रण छात्रों की हताशा और सत्ता की मनमानी को शानदार तरीके से उजागर करता है।

फैसले के दुष्परिणाम गंभीर हैं:

वर्तमान छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

प्रवेश की तैयारी कर रहे हजारों छात्र गहरे मानसिक संकट में हैं।

सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी अपनी नौकरी को लेकर चिंतित हैं।

विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता को गहरा आघात पहुंचा है।

छात्र संगठनों ने इसे शिक्षा और लोकतंत्र दोनों पर हमला बताया है। विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत हो चुकी है, और इस कार्टून ने इस आंदोलन को प्रतीक और पहचान दे दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version