बीकानेर: राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागड़े ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के नए कुलपति के रूप में प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2017 की धारा 11(3) एवं 11(7) के तहत राज्य सरकार के परामर्श से की गई है।

प्रो. अखिल रंजन गर्ग वर्तमान में एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर में प्रोफेसर एवं डीन के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभालने की तिथि से आगामी तीन वर्षों तक या 70 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी द्वारा सतर्कता अनापत्ति प्रमाण पत्र (Vigilance Clearance) प्रस्तुत किए जाने के अधीन होगी।

 

प्रो. गर्ग का शिक्षा जगत में लंबा और समर्पित योगदान रहा है। वे पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जोधपुर महानगर अध्यक्ष सहित विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। उनकी अनुकरणीय नेतृत्व क्षमता एवं शिक्षण के प्रति समर्पण से विश्वविद्यालय और प्रदेश को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय परिवार ने उनके नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version