माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान के विशेष उड़न दस्ता क्रमांक 35 ने सांचौर एवं चितलवाना क्षेत्र के नेहड़ एवं सीमांत क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण एवं अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए l

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के विशेष उड़न दस्ते के संयोजक जबर सिंह देवड़ा के नेतृत्व में सदस्य कपूर सिंह राजपुरोहित एवं अंबिका प्रसाद तिवारी ने झाब, गुडा हेमा,देवड़ा, आकोली, खिरोड़ी, रणोदर,केरिया ,हाड़ेचा, डबाल, पलादर, प्रतापपुरा एवम सांचोर शहर के परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया । परीक्षा केंद्रों में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 2025 की संचालित परीक्षाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए गए l

साझा बयान में परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड के निर्देशानुसार रिकॉर्ड का संधारण करने, मिश्रित अनुपातिक बैठक व्यवस्था करने, संबंधित विषय की परीक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों का ध्यान रखते हुए वीक्षकों को लगाने  का विशेष रूप से ध्यान रखने के  निर्देश भी दिए lउन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रश्न पत्र को खोलने ,उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को पैक करके, संग्रहण केंद्र पर भिजवाने सहित सभी कार्यों में पारदर्शिता रखने की भी बात कही l  

निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विशेष उड़न दस्ता क्रमांक 35 ने नोडल केंद्र केरिया एवं संग्रहण केंद्र सांचौर  का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया। 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version