जयपुर राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा रद्द करने, पेपरलीक मामलों की CBI जांच कराने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पुनर्गठन की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बुधवार से शहीद स्मारक पर फिर से धरना शुरू हो गया। हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्वीट में सभी युवाओं से सुबह 11:30 बजे तक जयपुर के जालूपुरा स्थित उनके आवास पर पहुंचने का आग्रह किया और फिर वहां से शहीद स्मारक तक रैली कर धरने में भाग लिया।

धरना स्थल पर बेनीवाल ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले RPSC के पुनर्गठन और पेपरलीक मामलों की सीबीआई जांच का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद यह सब भुला दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एसओजी, पुलिस मुख्यालय और मंत्रीमंडलीय समिति एसआई भर्ती को रद्द करने की सिफारिश कर चुकी है, लेकिन सीएम कार्यालय और कुछ नौकरशाहों के दबाव में फैसला लंबित है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने चहेते अफसरों को बचाने की कोशिश कर रही है, जो फर्जीवाड़े से एसआई बने हैं। धरने के दौरान बेनीवाल ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो राजधानी जयपुर में एक लाख लोगों की रैली निकाली जाएगी।

 

मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक स्थगित

इधर, एसआई भर्ती को लेकर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में बनी मंत्रीमंडलीय समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई, लेकिन चार मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण कोई निर्णय नहीं हो सका। बैठक अब 21 मई को होगी। वहीं, हाईकोर्ट में गुरुवार को एसआई भर्ती मामले की सुनवाई प्रस्तावित है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सरकार को निर्णय लेने का समय दिया था और कहा था कि यदि सरकार निर्णय नहीं लेती तो कोर्ट करेगा।

 

सरकार बेरोजगारों के साथ दोगली नीति अपना रही : बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं और बेरोजगारों के साथ दोगली नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आंदोलन को रोका गया था, लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। अब आंदोलन तेज होगा एसआई भर्ती रद्द हो, तभी बात आगे बढ़ेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version