गुना में 14 अप्रैल को कर्नल गंज इलाके में शुक्रवार शाम हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाले गए धार्मिक जुलूस पर अचानक पथराव हो गया था, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी और तनाव का माहौल बन गया था। जानकारी के अनुसार, जुलूस घोसी मोहल्ले के मड़िया वाले मंदिर से निकाला गया था, जिसमें करीब 40 से 50 युवक और बच्चे शामिल थे। जुलूस में हनुमान जी की मूर्ति भी शामिल थी। यह जुलूस कर्नलगंज मार्ग होते हुए हाटरोड रपटे की ओर बढ़ रहा था, तभी मदीना मस्जिद के पास समद चौक पर मौजूद भीड़ ने उस पर पथराव कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर पहले से ही तैयार थे और अचानक हुए इस हमले से जुलूस में भगदड़ मच गई। घटना के वक्त मौके पर मौजूद केवल चार से पांच पुलिसकर्मी हालात को संभालने में असमर्थ रहे। पथराव की घटना के बाद मस्जिद और रपटे क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इलाके के बाजार बंद करवा दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहे हैं।

फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version