जैसलमेर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे। दौरे की शुरुआत उन्होंने ऐतिहासिक सोनार किले के निरीक्षण से की। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, एसपी सुधीर चौधरी और पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। शेखावत ने किले की मौजूदा स्थिति और चल रहे संरक्षण कार्यों का जायजा लिया।
गोपा चौक और विकास कार्यों का भी लिया जायजा
इसके बाद मंत्री गोपा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने नगर परिषद आयुक्त लाजपाल सिंह सोढा से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने किले के लिए प्रस्तावित दूसरे प्रवेश द्वार के स्थान का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल एकमात्र प्रवेश द्वार से भारी भीड़ की वजह से पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा में समस्या आती है।
260 किलोमीटर दूर जोजरी नदी – लोगों की उम्मीदें
जैसलमेर से करीब 260 किलोमीटर दूर जोधपुर जिले के डोली और मेलबा गांव के लोग जोजरी नदी के प्रदूषित काले पानी से त्रस्त हैं। ग्रामीणों ने अपील की है कि जब मंत्री जी राजस्थान दौरे पर हैं, तो एक बार जोजरी नदी का भी निरीक्षण कर लें। वे कहते हैं:
“एक रात वहां के मेहमान बनकर देखिए, जहां कोई मेहमान बनना नहीं चाहता।”
ग्रामीणों की यह उम्मीद है कि मंत्री जी इस गंभीर जल संकट को भी प्राथमिकता देंगे।
जनसुनवाई और पोखरण में जोरदार स्वागत
शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में शेखावत ने आम जनता की समस्याएं सुनीं। इसके बाद पोखरण में उनका भव्य स्वागत किया गया। हाल ही में केंद्र सरकार ने पोखरण के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की घोषणा की है। इस मौके पर शेखावत को 50 किलो फूलों की माला पहनाई गई। विधायक महंत प्रताप पुरी, पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, प्रधान भगवान सिंह, और कई भाजपा कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे।