राजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमाने लगी है। इस बार निशाने पर हैं नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए बेनीवाल पर सीधा तंज कस दिया। मंत्री नागर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “चाहे विकास का काम सरकार करवाए या कोई और जनप्रतिनिधि, नेताजी को तो हर जगह अपना नाम ही चाहिए। उन्हें सिर्फ श्रेय लेने की आदत है, काम कोई और करे, लेकिन पोस्टर पर चेहरा उन्हीं का होना चाहिए।”

यह बयान तब आया जब नागर से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और बेनीवाल के दावों को लेकर सवाल किए गए। नागर ने साफ तौर पर कहा कि कुछ नेता सिर्फ श्रेय की राजनीति करते हैं, जबकि असल काम सरकार और प्रशासन की मशीनरी करती है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ये बयान आने वाले चुनावों से पहले रणनीतिक रूप से दिया गया है। नागौर और आस-पास के इलाकों में हनुमान बेनीवाल की पकड़ को बीजेपी हल्के में नहीं ले रही, और ऐसे में जुबानी जंग तेज़ होना तय है। अब देखना होगा कि इस पर RLP की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, क्योंकि इस बयान ने एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version