आपातकाल क़े 50 वर्ष पुरे होने पर भाजपा संविधान हत्या दिवस क़े रूप में बड़ा सम्मेलन करेगी जिसमे मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद,विधायक आदि सभी बड़े नेता हिस्सा लेंगे जो जनता को आपातकाल क़े काले इतिहास की जानकारी देंगे।

25 से 27 जून तक होगा सम्मेलन

भाजपा ने आपातकाल क़े 50 वर्ष पुरे होने पर इसलिए दिन को संविधान हत्या दिवस क़े रूप में मनाने का योजना किये है। यह कार्यक्रम 25 से 27 जून तक प्रदेश क़े सभी जिलों में आयोजीत होंगे जिसमे उपस्थित भाजपा क़े नेता जनता को उन दिनों क़े वास्तविकता को जनता से रूबरू कराने का प्रयास करेंगे।

संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम क़े निमित्त चलेगा सम्मेलन

देश में 25 जून 1975 को इंदिरा गाँधी क़े सरकार में आपातकाल लगा था अब उसी दिन क़े 50 वर्ष पुरे होने पर तथा तथा इस साल केंद्र में नरेंद्र मोदी जी क़े सरकार क़े 11 साल पुरे होने क़े अवसर पर संकल्प से सिद्धि यात्रा कार्यक्रम क़े निमित्त संविधान हत्या दिवस मनाएगी तथा इसके लिए जिले और प्रदेश स्तर पर अनेकों बड़े सम्मेलन होंगे।यह कार्यक्रम जनसंघ क़े संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी क़े पुण्यतिथि स लेकर 6 अप्रैल उनके जयंती तक भाजपा अपने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक अनेकों कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रखा अपना विचार

राजस्थान क़े बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड का कहना हैं की इन कार्यक्रमों क़े माध्यम से कांग्रेस क़े काले कारनामो को प्रदेश क़े युवाओं क़े समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा जिसमे यह बताया जायेगा की आपातकाल क़े दौरान किसप्रकार से इंदिरा गाँधी की सरकार ने संविधान का हत्या की थी। किसप्रकार से मीडिया पर सेन्सरशिप लगा दिया गया था, जबरजस्ती लोगों का नाशबंदी करवाई गयी, सोते हूवे लोगों को जेलों में उठाकर बन्द जरूर दिया गया।इससे कांग्रेस क़े असली चरित्र युवाओं क़े समक्ष आएगा इसके लिए भाजपा जिले स्तर पर अनेकों कार्यक्रम करेगी।

स्वतंत्रता सेनानियों का किया जायेगा सम्मान

आपातकाल को काले दिवस क़े रूप में किये जाने वाले कार्यक्रम में आपातकाल क़े दौरान अपने जान गवाने वाले का सम्मान किया जायेगा।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी क्रन्तिकारी सैनिको का सम्मान करेंगे साथ ही एक साथ भोज का भी आयोजन किया जायेगा। इसप्रकार क़े कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल, कॉलेज में भी करने क़े लिए बात की गयी है।इसके आलावा आपातकाल को लेकर कई जगह प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version