जयपुर: राज्य सरकार 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को सीएम आवास पर इसकी तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हर व्यक्ति के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी भावना के तहत ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ की शुरुआत की गई है।

योजना के पहले चरण के अंतर्गत प्रदेश के 5 हजार गांवों को चयनित किया गया है जहां बीपीएल धारक परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए व्यापक कार्ययोजना लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को समन्वित रूप से लागू किया जाएगा, जिससे बीपीएल धारक परिवारों को बेहतर जीवन स्तर और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा यह योजना ‘हर घर खुशहाली’ के लक्ष्य को मूर्त रूप देने की दिशा में एक अहम कदम है।

‘वंदे गंगा’ अभियान में अब तक 1 लाख जल संरक्षण गतिविधियां

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि 5 जून से प्रारंभ हुए ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण जनअभियान के तहत अब तक प्रदेशभर में एक लाख से अधिक गतिविधियां आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें जल स्रोतों का पुनर्जीवन, वर्षा जल संचयन और जन जागरूकता अभियान प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने इसे जनभागीदारी आधारित एक सफल प्रयास बताते हुए कहा कि जल संरक्षण को लेकर राजस्थान एक नई मिसाल कायम कर रहा है। सरकार की इन पहलों को अन्त्योदय के संकल्प और सर्वांगीण विकास की दृष्टि से एक निर्णायक पहल माना जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version