जालोर के बाद अब नॉर्दर्न रेलवे से गुजारिश की जा रही है कि गाड़ी संख्या 04401/02 SVDK-NDLS का विस्तार अलवर जंक्शन/खातीपुरा किया जाए। जिससे अलवर के यात्रियों को भारी यात्री भार एवं आय वाली पूजा एक्सप्रेस के मुकाबले कटरा के लिए सीधी ट्रेन मिल सके। वर्तमान में जयपुर/अलवर से कटरा के लिए दिल्ली होकर कोई ट्रेन नहीं है। इससे पहले पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आधिकारिक पत्र लिखकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जोधपुर-चेन्नई के बीच नई ट्रेनें प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया था, जिसके बाद ही 9 अप्रैल 2025 को आजादी के बाद पहली तिरुपुर से जालोर बाड़मेर सीधी ट्रेन का शुभारंभ हुआ।

 

क्या अलवर की मांगें सुनी जाएंगी?

 

क्योंकि जोधपुर से दो मंत्री कैबिनेट कार्यभार संभाल रहे हैं, तो जोधपुर की मांगें काफी कम समय में पूरी कर दी गईं। इसके साथ-साथ जोधपुर में सुधा देवी रेल संघर्ष समिति ने भी भरपूर प्रयास किया था। अलवर को भी बहुत जल्द सफल परिणाम के लिए इसी तरह के कदम उठाने की जरूरत है। उम्मीद है रेल मंत्री तक यह गुज़ारिश पहुंची होगी और वह जल्द से जल्द निवारण करेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version