बाड़मेर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) एवं MeDeVision जोधपुर प्रांत की बाड़मेर इकाई द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम महावीर पार्क, बाड़मेर में आयोजित किया गया, जहाँ उपस्थित छात्र-छात्राओं, संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मोमबत्तियाँ जलाकर एवं पुष्प अर्पण कर आतंकी हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

हमला किस माहौल में हुआ?

• जब भारत के प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर थे।

• जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति भारत के दौरे पर थे।

• हमले से एक दिन पहले कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला का प्लेन दिल्ली में लैंड न होकर जयपुर में लैंड होता है। ये बात गौर करने वाली है क्योंकि फारूक अब्दुला ने जयपुर से ट्वीट करके बड़ी गंभीरता से इसके बारे में बताया कि कब उनका प्लेन जयपुर लैंड हुआ, वो वहां कब से फंसे हुए हैं और कब दिल्ली पहुंचेंगे, उन्हें भी नहीं पता।

 

• वक्फ बिल के बाद ये हमला हुआ जिसमें सेना की बजाय नागरिकों को टारगेट किया गया जो कि कश्मीर के नहीं थे। सिर्फ हिन्दू।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कायराना हमले देश की एकता और अखंडता को कभी कमजोर नहीं कर सकते। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और इस प्रकार की घटनाओं को दोहराए जाने से रोका जाए। श्रद्धांजलि सभा में बाड़मेर इकाई के पदाधिकारियों ने उपस्थित युवाओं को देशभक्ति, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया।

 

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि समाज में राष्ट्रीय एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता को भी मजबूत करना था।कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे आतंकवाद के विरुद्ध संगठित रहेंगे और देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version