राजस्थान के कोटा ने युवक ने 8 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर किया है। सुसाइड नोट में उसने चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। कोटा के शुक्रवार को एक युवक ने पंखे से लटक कर अपना आत्महत्या कर लिया है। युवक की पहचान दुष्यंत कुमार (35) के रूप में हुई है।वह अपने माता-पिता और बहनो के साथ कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में रहता था और एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था।

आर्थिक उत्पीड़न के वजह से किया आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक युवक में मानशिक उत्पीड़न करने के रूप में चार लोगों पर आरोप लगाया है जो उसे आर्थिक मामलों को लेकर समय समय पर प्रताड़ित करते थे। युवक ने अपने सुसाइड नोट में उन चारों युवको का जिक्र नरेंद्र नगर, रवि तिवारी,शंकर राय, रामभगत के रुपमे किया है तथा इन चारों युवाओं को ही अपने मौत का जिम्मेदार बताया है।उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है की इन चारों युवाओं के द्वारा समय समय पर आर्थिक मामलो को लेकर मानशिक उत्पीड़न करने के वजह से मानशिक तनाव में आकर आत्महत्या किया है।

पंखे से लटकर दुष्यंत ने किया आत्महत्या

शुक्रवार को जब दुष्यंत अपने कमरे में गया और काफी समय तक अपना कमरा नहीं खोला तो उसके पिता ने कमरे के बाहर से आवाज़ लगाए और कमरे खोलने का प्रयास किये लेमिन उसके बाद भी कमरे नहीं खुला तो ओ पुलिस को सुचना दिए जिससे पुलिस आयी और कमरे का दरवाजा तोड़वा कर देखी तो दुष्यंत पंखे से लटककर अपना आत्महत्या कर चूका था।

बोरखेड़ा थाना प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज ने बताया की प्रारम्भिक जांच में सामने आया हैं की दुष्यंत के ऊपर बहुत ही ज्यादे आर्थिक दबाव था जिससे वह मानशिक तनाव में रहता था तथा उसके ऊपर चेक बाउंस का केस भी था। थाना प्रभारी ने बताया हैं की मामला दर्ज कर लिया गया हैं और सुसाइड नोट में जिनका नाम था उनकी भूमिका के बारे में गहराई से पता की जा रही हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version