राजस्थान की पारम्परिक शिल्प और आधुनिक डिज़ाइन को राष्ट्रीय स्तर पर नया पहचान दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को क्लब अरमानी, टोंक रोड पर जयपुर काट्योर शो 2025 के सेकंड लुक को लांच किया गया। एस शो के आयोजक के साथ साथ डिज़ाइनर और मॉडल्स एक साथ मंच पर दिखाई दिए जो दर्शकों के अन्दर उत्साह को भर दिया। जयपुर काट्योर शो के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गोड़ ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम राजस्थान के फैशन इंडस्ट्री को राष्ट्रीय अलग पर एक अलग पहचान दिलाएगा। यह कार्यक्रम एक खास फैशन इवेंट शो के रूप में अलंकारा रिसोर्ट एंड होटल में 11,12 और 13 जुलाई को दिखाई देगा।

इस खास में मेल और फीमेल को लेकर कुल 60 मॉडल्स रैंप पर डिज़ाइनर आउटफिट्स पहनकर अपने जलवा को बिखरेँगे। शो के डायरेक्टर गौरव गोड़ ने कहा की इस कार्यक्रम की थीम पारम्परिक और मॉडर्न फैशन का संगम होगा, जो देशी शौंदर्य को ग्लोबल टच देने का एक प्रयास है। हम हर बार कुछ नया लाते है, इसबार फैशन और संस्कृति दोनों का संगम होगा जो शाही भी होगा और ग्लैमरस भी। इस दौरान मंच पर डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी,फैशन विशेषज्ञ पिएन हुदी, चंद्रशेखर चौधरी,अलंकारा रिसोर्ट डायरेक्टर मनोज मलानी सहित अनेकों फैशन डिज़ाइनर मंच उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version