आबूरोड शहर थाना पुलिस ने नकबजनी की एक बड़ी वारदात का सफलतापूर्वक राजफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अप्रैल माह में आबूरोड रेलवे कॉलोनी स्थित एक सूने मकान में हुई चोरी की घटना के संबंध में की गई। चोरी की वारदात उस समय सामने आई जब मकान मालिक ने वापसी पर घर के सामान को अस्त-व्यस्त पाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरों ने मकान से एक LED और टीवी की चोरी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांधीनगर निवासी करण हरिजन, राकेश बंजानिया, मारुति कॉम्प्लेक्स के पीछे रहने वाले साइक मोहम्मद, और लुनियापुरा गुरु कृपा कॉलोनी निवासी भरत लौहार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह पूर्व में भी इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई आबूरोड पुलिस की सजगता और त्वरित कार्यप्रणाली का प्रमाण है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में विश्वास मजबूत हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version