नागौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुचेरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 में हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) समर्थित उम्मीदवार सोनिया रेगर ने शानदार जीत दर्ज की है। इस अवसर पर आरएलपी की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। इस जीत को लेकर RLP नेताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया। क्षेत्र के मतदाताओं ने एक बार फिर आरएलपी पर भरोसा जताया है और साफ संदेश दिया है कि जनता विकास, पारदर्शिता और जनसमस्याओं के समाधान की राजनीति चाहती है।
RLP के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि यह जीत सिर्फ सोनिया रेगर की नहीं, बल्कि कुचेरा नगरपालिका क्षेत्र के हर उस मतदाता की जीत है जिसने सच्चाई और जनसेवा के नाम पर वोट दिया। पार्टी की ओर से यह भी कहा गया कि यह परिणाम आगामी निकाय व विधानसभा चुनावों के लिए उत्साहवर्धक है। RLP की ओर से सोनिया रेगर को फोन पर भी बधाई दी गई और उन्हें जनता की सेवा में समर्पित रहने का आह्वान किया गया। सोनिया ने जीत के बाद कहा कि वे जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगी और वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात मेहनत करेंगी।
इस उपचुनाव में मतदाताओं की भागीदारी और समर्थन ने यह साबित कर दिया है कि RLP अब एक मजबूत जनाधार वाली पार्टी बन चुकी है, जो आमजन की आवाज को सशक्त रूप से प्रतिनिधित्व दे रही है। कुचेरा नगर पालिका क्षेत्र के RLP परिवार के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भी इस जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद और बधाई दी गई है।